Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » नल पर पानी भरने आई युवती को पीटा

नल पर पानी भरने आई युवती को पीटा

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई में हैंडपंप पर पानी भरने आई दो अन्य युवतियों ने पीट दिया। जिससे युवती को शरीर में चोटें आई। पुलिस ने युवती का उपचार सीएचसी में कराया है। पीड़ित युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली में की है। गुरुवार को कोतवाली में प्रेषित शिकायत में गांव बसगोई निवासी राजवीर सिंह की पुत्री पूजा ने कहा है कि वह सुबह छह बजे हैंडपंप पर पानी भरने आई तो वहां उसके पड़ौसी राममूली की पुत्रियां रुबी और वैशाली भी पानी भरने आई और पहले पानी भरने की जिद करने लगी। विरोध करने पर दोनों युवतियों ने पूजा के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही पल में राममूली का पुत्र विनोद और हरिओम भी वहां पहुंच गये। वह भी गाली गलौज करते हुए पूजा के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख पूजा के परिजन आ गये। जिन्हें देखकर दोनों युवतियां और युवक भाग गये। पीड़िता ने चारों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।